वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में मंगलवार को आयोजित भव्य सम्मान समारोह में मनोविज्ञान (प्रथम वर्ष) में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले मेधावी विद्यार्थियों नमित कुमार सिंह और आकांक्षा पाठक को विभाग की ओर से मेधावी प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को छात्रों, शिक्षकों और शोधार्थियों की उल्लेखनीय उपस्थिति ने विशेष बना दिया।समारोह की मुख्य अतिथि विभाग की पूर्व प्राध्यापिका प्रो. गायत्री रहीं। उन्होंने दोनों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि मनोविज्ञान केवल एक विषय नहीं, बल्कि मानव मन और व्यवहार को समझने का अत्यंत संवेदनशील और वैज्ञानिक दृष्टिकोण है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में अनुसंधानपरक दृष्टि अपनाने, अनुशासन बनाए रखने और सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। प्रो. गायत्री ने बताया कि मेधावी विद्यार्थी न केवल विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ाते हैं, बल्कि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनते हैं। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सामाजिक विज्ञान संकाय की अध्यक्ष प्रो. रेखा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभा को सम्मानित करना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मनोविज्ञान का अध्ययन मनुष्य के व्यवहारिक पक्षों को समझने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विभाग निरंतर विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने को प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन संयोजित रूप से विभाग की टीम द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मुकेश कुमार पंथ ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह के अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।









