लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन के नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एवं पूर्व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाक़ात की। नई जिम्मेदारी संभालने के बाद यह उनकी मुख्यमंत्री से पहली औपचारिक बैठक रही। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनोज कुमार सिंह को नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन को मजबूत करने में स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने आयोग से जुड़े सुधारात्मक कदमों, विकास योजनाओं की समीक्षा और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में विस्तार से चर्चा की। मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनका प्रयास शासन व्यवस्था को और प्रभावी, तेज़ एवं परिणामकारी बनाने पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने कहा कि कमीशन के माध्यम से विभिन्न विभागों में सुधारात्मक पहल को गति दी जाएगी, जिससे प्रदेश की नीतिगत व प्रशासनिक व्यवस्था और मजबूत हो सके। यह मुलाक़ात प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन आने वाले समय में प्रदेश की नीतियों, योजनाओं के समन्वय तथा सुशासन मॉडल को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगा।









