वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने एक बार फिर गौरवपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। समाज कार्य विभाग की शोध छात्रा प्रियंका शर्मा का चयन देश की प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रम कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड में प्रबंधन प्रशिक्षु (मानव संसाधन) पद पर हुआ है। उनकी पदस्थापना साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में की गई है।प्रियंका शर्मा वर्तमान में समाज कार्य विभाग की वरिष्ठ आचार्या प्रोफेसर भावना वर्मा के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं। उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और सकारात्मक दृष्टिकोण के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। अपने चयन के बाद प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शक प्रो. भावना वर्मा को दिया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके विश्वविद्यालय और विभाग द्वारा मिले निरंतर सहयोग का परिणाम है।काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने प्रियंका शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की ऐसी सफलताएं विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशिक्षण की प्रमाणिकता को दर्शाती हैं। समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. वंदना सिन्हा ने कहा कि प्रियंका ने विभाग का नाम रोशन किया है और यह अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।इस अवसर पर प्रो. संजय, प्रो. भावना वर्मा, प्रो. बंशीधर पांडेय, प्रो. निमिषा गुप्ता, प्रो. शैला परवीन, प्रो. अनिल कुमार चौधरी, प्रो. के.के. सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. भारती कुरील सहित सभी शिक्षकों व शोधार्थियों ने प्रियंका को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।









