Follow us on

सोनभद्र में खदान हादसा: चट्टान गिरने से कई मजदूर घायल, कुछ मलबे में दबे

Share this post:

 

सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बिलारी इलाके में स्थित एक पत्थर खदान (रिटॉन वारी) में रविवार को अचानक चट्टान का बड़ा हिस्सा गिर जाने से भीषण हादसा हो गया। यह घटना खदान के उस हिस्से में हुई जिसे स्थानीय स्तर पर ‘भीखेश कप’ साइट के नाम से जाना जाता है।चट्टान गिरने से मची अफरा-तफरीहादसे के दौरान चट्टान के ढहने से मौके पर काम कर रहे कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना के तुरंत बाद खदान परिसर में चीख-पुकार मच गई और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।बचाव अभियान तेजसूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और खदान कर्मियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसके बाद ओबरा पुलिस, प्रशासनिक अमला और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। प्रशासन की ओर से राहत कार्य लगातार जारी है।अधिकारी मौके पर जुटेहादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त बल और जेसीबी मशीनें भेजी हैं। उपजिलाधिकारी ओबरा, सीओ समेत खनन विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। फिलहाल मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

लेखक के बारे में

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x