वाराणसी । हिमालय परिवार (संगठन) काशी प्रांत की बैठक रविवार को महमूरगंज स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में संघ के वरिष्ठ प्रचारक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमालय परिवार के संस्थापक डॉ. इंद्रेश कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. नीलेश, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रो. शशिकांत मिश्र, संगठन महामंत्री मुकेश पांडे, काशी क्षेत्र प्रभारी शैलेश अस्थाना और प्रांत संरक्षक दिनेश सिंह के मार्गदर्शन में संगठन की आगामी गतिविधियों पर चर्चा की गई।बैठक में मुख्य रूप से चीन द्वारा कब्जाई गई भारतीय भूमि को मुक्त कराने को लेकर भारतीय संसद में लिए गए निर्णय पर समर्थन स्वरूप “संकल्प स्मरण पखवाड़ा” के तहत जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, जून 2026 में प्रस्तावित सिंधु दर्शन यात्रा में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने और उसकी जन-जागरूकता बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।संगठन को नए आयाम देने का संकल्पबैठक की अध्यक्षता काशी प्रांत अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय ने की। प्रांत महामंत्री शिवेंद्र सिंह व चंद्र मोहन पांडे, प्रचार प्रमुख गणेश रावत, उपाध्यक्ष राजन सिंह व सरदार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य आलोक सिंह, जितेश्वर श्रीवास्तव, धीरज प्रभाकर मिश्रा, बसंत सैनी, महानगर अध्यक्ष महेंद्र शर्मा व महामंत्री शक्ति सेठ समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में संगठन को मजबूत करने और नई योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने पर विस्तृत रणनीति बनाई गई। इसमें आगामी 25 नवंबर को वंदे मातरम् गीत की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एक भव्य तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम की तैयारियों की जिम्मेदारी संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई।“वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पर तिरंगा यात्रावंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में हिमालय परिवार की ओर से एक भव्य रैली आयोजित की जाएगी, जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। सभी सदस्यों को इसमें सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया।अध्यक्षीय संबोधनअपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रांत अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन तभी सशक्त बनेगा जब प्रत्येक कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेगा। उन्होंने आगामी तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का आह्वान किया और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का संकल्प दोहराया









