वाराणसी। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के चलते एक युवक ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा लिया। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की के परिजनों की शिकायत पर दशाश्वमेध थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी युवक निशु पासवान उर्फ निशु वर्मा (19 वर्ष), निवासी जूही, कानपुर नगर, लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।पुलिस के अनुसार, परिजन जब लड़की की तलाश में असफल रहे तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को उसके कानपुर स्थित आवास से गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमा संख्या-209/2025, भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 64(2) बीएनएस और धारा 5एल/6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह लड़की के घर के पड़ोस में रहता था और दोनों के बीच पहले से जान-पहचान थी। परिजनों की सख्ती के बाद लड़की को वाराणसी भेज दिया गया, लेकिन दोनों के बीच इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत जारी रही। इसी दौरान आरोपी के बुलावे पर लड़की कानपुर आई, जहां दोनों ने बारा देवी मंदिर में गुपचुप शादी रचा ली और किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण युवक रोजगार की तलाश में बाहर गया, इसी दौरान लड़की अपने घर लौट गई।इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक विजय कुमार चौधरी (चौकी प्रभारी देवनाथपुरा), कांस्टेबल राजन सिंह एवं सर्विलांस सेल के कांस्टेबल अश्विनी सिंह का योगदान प्रमुख रहा। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही जारी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।









