वाराणसी। चोरी, लूट, फरार एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भेलूपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंसवाल और अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी.के. के निर्देशन में, तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार 14 नवम्बर को वारण्टी अभियुक्त बच्चा यादव को गिरफ्तार किया। जेएम द्वितीय न्यायालय द्वारा भादंवि की धारा 457, 380, 411 के अंतर्गत 23 दिसम्बर 2025 से लंबित गैर जमानती वारंट पर फरार चल रहे आरोपी बच्चा यादव पुत्र मोहन सरदार, निवासी सराय नन्दन, खोजवां, भेलूपुर को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक पियूष कुमार, उपनिरीक्षक नन्दलाल सिंह एवं कांस्टेबल रामलखन विश्वकर्मा शामिल रहे।









