वाराणसी — जनपद में साइबर ठगी और ऑनलाइन धोखाधड़ी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेतगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल एवं अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के निर्देशन में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजीव सिंह चौहान पुत्र सुरेश सिंह निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा पोस्ट हरिहरपुर वेदौली, जिला मिर्जापुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे बुधवार को चौकाघाट फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, ठगी में प्रयुक्त चेकबुक, 14 अन्य चेकबुक और 4 पासबुक बरामद की गईं।प्रभारी निरीक्षक चेतगंज विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वादी ने फेसबुक पर काली मिर्च बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। अभियुक्त ने पीड़ित से ₹2,17,350 की ठगी की थी और माल नहीं भेजा। विवेचना के दौरान अभियुक्त का नाम प्रकाश में आने पर मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 411 भादवि एवं 66(C) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चेतगंज विजय कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार राव, उपनिरीक्षक लवकेश पटेल, हे0का0 राजेश कुमार, का0 प्रदीप कुमार, का0 विराट सिंह (साइबर सेल) तथा का0 अश्वनी सिंह (सर्विलांस शाखा) शामिल रहे।









