वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ग्राम अदमापुर महनाग निवासी युवा समाजसेवी सुबेदार यादव इन दिनों अपने प्रेरक कार्यों के चलते पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। स्वामी श्री अड़गड़ानंद महाराज जी के परम भक्त और यथार्थ गीता से प्रेरित सुबेदार यादव शीघ्र ही संसद भवन नई दिल्ली जाएंगे। जौनपुर की सांसद प्रिया सरोज ने घोषणा की है कि संसद सत्र के दौरान वे उनके सामाजिक कार्यों का उल्लेख करेंगी। देशभक्ति और सेवा भाव से
ओतप्रोत सुबेदार यादव का सपना था आर्मी में जाकर देश की सेवा करना, जो पूरा न हो सका। लेकिन उन्होंने समाज सेवा को ही अपनी देशभक्ति का माध्यम बना लिया। हंडिया, प्रयागराज से एनसीसी प्रशिक्षण व पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा करने के बाद उन्होंने अपने खेत को गिरवी रखकर गाँव महनाग में पहलवानों के लिए भव्य अखाड़ा बनवाया, जिससे ग्रामीण खिलाड़ियों को अभ्यास का मंच मिल सके। गाजीपुर में उन्होंने शहीद वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा स्थल पर अपने निजी धन से पक्का छत निर्माण कराया। कोरोना काल में तीन महीने तक वाराणसी में सरकारी चिकित्सकों के साथ मिलकर नि:स्वार्थ सेवा दी। इसके अलावा बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मरीजों के परिजनों के लिए टिन शेड लगवाए।सुबेदार यादव ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी स्व. भगवान दास पटेल और अमर शहीद आईएएस दसरथ पाल की स्मृति में स्मारक द्वार बनवाए, वहीं प्रयागराज महाकुंभ में अपने खर्च पर गाँव के बुजुर्गों को बस द्वारा स्नान यात्रा कराई। उन्होंने बेज़ुबान पशुओं के लिए चारा अभियान चलाया और बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की। सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि “सुबेदार यादव जैसे युवाओं की कर्मनिष्ठा और समाजसेवा का उदाहरण देश के लिए प्रेरणा है। उनके कार्यों की चर्चा संसद में अवश्य की जाएगी।”









