वाराणसी। उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन जनपद वाराणसी शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने वर्षों से लंबित मांगों के समाधान हेतु बुधवार को चरणबद्ध आंदोलन के तहत एकदिवसीय धरना दिया। इस दौरान संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन डाइट सारनाथ, वाराणसी के प्राचार्य उमेश शुक्ला को सौंपा।धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुधीर वर्मा ने की तथा संचालन मनीष शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि शासन स्तर पर वर्षों से लंबित मांगों की अनदेखी की जा रही है, जिससे शिक्षण संस्थानों में कार्यरत लिपिक वर्ग के बीच गहरी नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। धरने में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष अनुज पाण्डेय, जनपदीय सचिव अमित कुमार सिंह, मंडलीय अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, मंडलीय उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला, मंडलीय सचिव महर्षि राज, प्रान्तीय उपाध्यक्ष सुभाष सिंह, पूर्व मंडलीय अध्यक्ष दीपेंद्र श्रीवास्तव, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, अशोक कुमार, कुंदन सिन्हा (पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष), विशाल ल्यूक, अब्दुल भाई आजाद, अवधेश पाण्डेय, सूर्यकांत यादव, प्रदीप शर्मा, सत्यम विशाल, अनुज श्रीवास्तव, प्रशान्त चौधरी, सिद्धार्थ नारायण, सुरभि कुमारी, श्रुति अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।









