अजगरा, 10 नवम्बर। अजगरा विधानसभा की मासिक बैठक सोमवार को मोहनपुर, विरापट्टी स्थित अपना दल (एस) कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की
अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हंसराज गोंड ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश सचिव (अनुसूचित जाति-जनजाति मंच) अलकेश राज कुँवर मौजूद रहे।मुख्य अतिथि कुंवर अलकेश राज ने कहा कि संगठन की मजबूती सक्रिय सदस्यता से ही संभव है। हर जोन, सेक्टर और बूथ स्तर पर पदाधिकारियों को सक्रिय सदस्य बनाकर 150 सदस्यता का लक्ष्य सहज रूप से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संगठन के बूथ स्तर तक मजबूत होने से पार्टी की पकड़ आम जनता के बीच और सुदृढ़ होगी।बैठक में अंजेश पटेल, रविन्द्र कुमार और अमित पासवान को सक्रिय सदस्यता प्रदान की गई। इसी क्रम में संगठन के कार्यों को और प्रभावी बनाने हेतु कई पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। डॉ. सतीश प्रजापति को विधानसभा महासचिव, रविन्द्र पटेल को मीडिया सचिव, आदर्श पटेल को सचिव, अभिषेक कुमार पटेल को आईटी मंच अध्यक्ष तथा ओम दीप पटेल को जोन महासचिव बनाया गया।बैठक में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। पदाधिकारियों से आह्वान किया गया कि वे अपने घरों तथा कार्यालयों पर दल का झंडा और नेम प्लेट अवश्य लगाएं तथा उसकी फोटो समूह में साझा करें। इससे संगठनात्मक एकता और कार्यकर्ताओं की सक्रियता का संदेश जमीनी स्तर तक पहुंचेगा।विधानसभा अध्यक्ष हंसराज गोंड ने कहा कि सभी पदाधिकारी अनुशासन, निष्ठा और एकता के साथ कार्य करें व संगठनात्मक जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें। बैठक में पिछली मासिक बैठक में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और भविष्य की रणनीति पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष वेद प्रकाश पटेल, जिला महासचिव जय प्रकाश पटेल, जिला सचिव भृगुनाथ पटेल, उपाध्यक्ष कमलदास पटेल, राजेश पटेल, जोन अध्यक्ष धीरेंद्र पटेल, छेदी पटेल, दिनेश पटेल (JCB), अमित पासवान, अंजेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के अंत में संगठन के सतत सशक्तिकरण का संकल्प दोहराया गया।









