Follow us on

मौनी बाबा मेले में मासूम लापता: पिता ने जताई अपहरण की आशंका, करंडा पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Share this post:

गाजीपुर। जिले के करंडा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के लापता होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय किशोरी रविवार को अपनी बहन के साथ चोचकपुर स्थित मौनी बाबा मेले में घूमने गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने हरसंभव तलाश के बाद अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों सगी बहनें मेले का आनंद ले रही थीं कि अचानक भीड़भाड़ के बीच छोटी बहन रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। बड़ी बहन ने घटना की सूचना मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दी और फोन से परिजनों को भी अवगत कराया। परिजनों ने मेले के आसपास और परिचितों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पिता ने करंडा थाने में तहरीर देकर बेटी के अपहरण और उसकी जान को खतरे की आशंका जाहिर की है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मेले के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के इलाकों में तलाश अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लड़की का सुराग मिल जाएगा।

लेखक के बारे में

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x