वाराणसी। रविवार को कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक (कंपोनेंट यूनिट) में उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ (पंजी. 1363) के तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर दक्षिणी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी उपस्थित रहे। डॉ. तिवारी ने कहा कि — “रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे अनगिनत जिंदगियों को नया जीवन मिलता है। यह सच्ची मानवता का प्रतीक है। हर व्यक्ति को इसे जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।” शिविर में बड़ी संख्या में स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र, फ्रूटी, अल्पाहार व बिस्कुट के पैकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। रक्तदान समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमल कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री व पूर्व पार्षद किशोर सेठ ने किया। कार्यक्रम संयोजक हनुमान शिंदे ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा जतिन रस्तोगी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रदेश सलाहकार मानिक राव पाटिल एवं कृष्ण कुमार सेठ, श्याम सुंदर सिंह, विष्णु दयाल, सुहास पाटील, पार्षद संजय केशरी, दीपक कुमार सेठ (दीपू), राजू वर्मा, आनंद सूर्यवंशी, रामलाल सेठ, पूर्व पार्षद संजय शाह, श्याम जी सेठ, अनिकेत सेठ, संजय सेठ बाबा, कौशल राज सिंह, आशीष सोनी, अमन सेठ सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्साह, सहयोग और सेवा भावना का अद्भुत समन्वय देखने को मिला, जिसने “रक्तदान—महादान” के संदेश को एक नई ऊंचाई मिली है।









