Follow us on

महिलाओं की सेहत है देश की शक्ति: डॉ. विनीता श्रीवास्तव,राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर रोटरी क्लबों ने दी जीवन बचाने वाली जानकारी

Share this post:

वाराणसी। राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर रोटी क्लब ऑफ वाराणसी नार्थ एवं रोटरी क्लब वाराणसी गंगा के संयुक्त तत्वावधान में श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, बुलानाला में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। वातावरण में ज्ञान, सेवा और संवेदना का अद्भुत संगम देखने को मिला।रोटरी क्लब ऑफ नार्थ एवं रोटरी गंगा की अध्यक्ष रुचि भार्गव ने स्वागत भाषण में कहा कि समाज की सच्ची प्रगति तब होगी जब महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों। उन्होंने छात्राओं, शिक्षिकाओं तथा अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।मुख्य वक्ता डॉ. विनीता श्रीवास्तव ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि “स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, महिलाएं यदि समय रहते इनकी जांच और आवश्यक सावधानियां अपनाएं तो यह पूरी तरह से रोके जा सकते हैं।” उन्होंने लक्षणों, रोकथाम के उपायों और शुरुआती पहचान की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सामान्य जीवनशैली में छोटे-छोटे सुधार और नियमित स्वास्थ्य जांच से हम न केवल खुद को, बल्कि अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं।डॉ. श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि शहरों ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में भी महिलाओं को इस विषय पर शिक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से आह्वान किया कि वे स्वयं कैंसर जागरूकता की संदेशवाहक बनें।इस मौके पर कॉलेज की प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल और सह प्रबंधक श्रीमती रूबी शाह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गोष्ठियाँ न सिर्फ ज्ञानवर्धक होती हैं, बल्कि समाज में बदलाव की दिशा भी निर्धारित करती हैं। कार्यक्रम की सफलता में श्री दीपक अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।सभा में रोटेरियन शुभ श्री जायसवाल, रोली अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, सीमा शुक्ला, डॉ. डाली श्रीवास्तव, धर्मेंद्र गोयल, अरविंद जैन, प्रदीप मेहरोत्रा, सुजीत केसरी, रितेश कुमार, विभु रत्ना तथा हरे कृष्ण कक्कड़ सहित बड़ी संख्या में सदस्य एवं छात्राएं मौजूद रहीं।इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन जाइडस ऑन्कोलॉजी एवं गोपाल ओबराय लाल पैथ की सहभागिता से किया गया, जिसने चिकित्सा और सामाजिक चेतना के संगम को साकार किया।

लेखक के बारे में

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x