Follow us on

वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन के चलते बाबतपुर-से-बरेका मार्ग पर तीन घंटे का वाहन प्रतिबंध, व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन लागू

Share this post:

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे के अवसर पर आज यानि 7 नवंबर को बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस तक का मार्ग शाम 4 से 7 बजे तक आम वाहनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान आम वाहन सीधे इस मार्ग पर आवागमन नहीं कर पाएंगे और प्रशासन ने कई प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर डायवर्जन लागू कर रखा है। प्रधानमंत्री सहित राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसी अवधि में बाबतपुर से बरेका गेस्ट हाउस तक पहुंचेंगे।वाराणसी पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और सहज यातायात सुनिश्चित करने के लिए बाबतपुर पुलिस चौकी से शहर की ओर बड़े वाहनों को बड़ागांव की तरफ डायवर्ट किया है। हरहुआ और तरना फ्लाईओवर से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोकी गई है। इसी प्रकार बौलिया से फुलवरिया ओवरब्रिज, लहरतारा से मंडुवाडीह चौराहा एवं चांदपुर चौराहा के आसपास वाहनों के रास्ते बदले गए हैं। बरेका परिसर के सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है, वे सीधे गेस्ट हाउस या मुख्य गेट की तरफ नहीं जा पाएंगे और सूर्य सरोवर तिराहा, पुलिस चौकी, स्पोर्ट्स ग्राउंड रोड आदि वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।8 नवंबर को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक भी विशेष डायवर्जन और प्रतिबंध जारी रहेंगे, जब प्रधानमंत्री मोदी बीएलडब्लू गेस्ट हाउस से बनारस रेलवे स्टेशन तक और वापसी में जाएंगे। इस दौरान भिखारीपुर तिराहा, अखरी अंडरपास, लठिया अंडरपास सहित अनेक चौराहों पर वाहनों के मार्ग बदले जाएंगे। मालवाहक वाहनों का सामने घाट से लंका की ओर जाना भी रोक दिया जाएगा। बनारस रेलवे स्टेशन के अन्य द्वारों और आसपास के प्रमुख मार्ग भी यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेंगे।प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं अनावश्यक बाहरी आवाजाही से बचें ताकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था निर्बाध रूप से संचालित हो सके। बांसबल्लियों से बैरिकेडिंग, चौक-चौराहों पर कांस्टेबल तैनाती, और सीसीटीवी निगरानी के साथ व्यापक सुरक्षा और कड़ी ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था की गई है। वाराणसी के नागरिकों को हर प्रकार की असुविधा के लिए प्रशासन की सहायता और सहयोग करने का आग्रह किया गया है।प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय इस दौरे में वे बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत सहित चार ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे और स्थानीय भाजपा एवं प्रशासनिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वाराणसी शहर की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है।इस तरह आज शाम से लेकर कल सुबह तक बाबतपुर से बरेका और बरेका से बनारस स्टेशन तक के मार्ग पर वाहनों का आवागमन लगभग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, जिससे वाराणसीवासियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सहनशीलता और वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग की आवश्यकता होगी।यह व्यवस्था प्रधानमंत्री मोदी के काशी आगमन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा कड़ी के तहत बनाई गई है, जो वाराणसी को समृद्ध और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।

लेखक के बारे में

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x