वाराणसी। काशी की आन-बान और आस्था के प्रतीक देव दीपावली के पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रियल मीडिया फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश इकाई ने अपने वाराणसी कार्यालय में दीप प्रज्ज्वलन समारोह का भव्य आयोजन किया। पूरे परिसर को दीपों की श्रृंखला से सुसज्जित कर भगवान भोलेनाथ और मां गंगा की आराधना के बीच दिव्य वातावरण निर्मित हुआ।गंगा स्तुति और महादेव वंदना से आरंभ कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि देव दीपावली केवल पर्व नहीं, बल्कि काशी की आत्मा और सभ्यता का उज्ज्वल प्रतीक है। दीपों की रौशनी ने इस अवसर पर शांति, भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने कहा, “काशी की देव दीपावली हमें यह सिखाती है कि जब अंधकार के बीच सच्चाई का दीप जलता है, तो पूरी दुनिया आलोकित हो उठती है। पत्रकारिता का दायित्व भी इसी प्रकाश को फैलाना है।”उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा, “समाज में सकारात्मक सोच और तथ्यपरक पत्रकारिता की जरूरत आज पहले से कहीं अधिक है। यही पत्रकारिता भारत की आत्मा को जीवित रख सकती है।”कार्यक्रम के दौरान संगठन के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से सत्यनिष्ठा, जिम्मेदारी और जनविश्वास की राह पर अग्रसर रहने का संकल्प दोहराया। सभागार में मौजूद पत्रकारों ने भी रचनात्मक और जनहित केंद्रित रिपोर्टिंग को बढ़ावा देने पर जोर दिया।मुख्य आकर्षणों में दीप प्रज्ज्वलन, गंगा-शिव आराधना, सांस्कृतिक प्रस्तुति और चर्चा सत्र शामिल रहे। समापन मां गंगा आरती के जयघोषों के बीच हुआ, जहां सभी उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को देव दीपावली की मंगलकामनाएं दीं और काशी नगरी में शांति एवं समृद्धि के दीप जलाने का संकल्प व्यक्त किया।









