वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज सिंधी समाज वाराणसी की ओर से ईष्टदेव भगवान झूलेलाल साईं की दिव्य शोभायात्रा भव्यता और धार्मिक उत्साह के साथ निकाली गई। लक्सा स्थित झूलेलाल मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री सत्यनारायण भगवान की विशेष पूजा-अर्चना एवं हवन के बाद प्रभात फेरी रूपी शोभायात्रा की शुरुआत की गई। पूज्य झूलेलाल मंदिर से धर्मध्वज के साथ शोभायात्रा निकली। पंडित अनिल महाराज एवं साध संगत के सान्निध्य में श्रद्धालु “झूलेलाल की जय”, “झूलेलाल साईं धम्म धम्म” जैसे मंत्रोच्चार करते हुए आगे बढ़ते रहे। डीजे साउंड, भजन-कीर्तन और उत्साह से परिपूर्ण भक्तगणों की उपस्थिति पूरे मार्ग पर आध्यात्मिक वातावरण निर्मित कर रही थी। शोभायात्रा लक्सा झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न सिंधी कॉलोनियों का भ्रमण करती हुई प्रेम प्रकाश मंदिर, सिंधु नगर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने सामूहिक पूजा, अरदास व दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर सिंधी समाज के वरिष्ठजन एवं श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। मुख्य रूप से हासानन्द बदलानी, गोपाल सचदेवा, रवि सेहता, भारत बदलनी, त्रिलोकी रूपानी, अशोक सुसरानी, बालचंद खत्री, प्रकाश राम्रख्यानी, राजेश रूपेजा, सुरेश गिडवानी, शीतल दास, प्ललित सर्राफ, हरिलाल लख्मानी, प्रकाश लख्मानी, किशोर कुमार, ज्योति खत्री, मोनिका अथवानी, सोनी लख्मानी, मुस्कान शर्मा, भानु फतवानी, बासु नागवानी, अमिता अथवाणी, विजय चंदानी सहित सतनाम साखी सेवा मंडल और बड़ी संख्या में सिंधी समाज के श्रद्धालु शामिल रहे। शोभायात्रा के दौरान पूरे मार्ग में स्वागत द्वार बनाए गए तथा पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया। श्रद्धा, आस्था और मिलनसारिता का यह दिव्य समारोह देर तक शहर में चर्चा का विषय बना रहा।









