वाराणसी। नाबालिग किशोरी को शादी का सपना दिखाकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को जैतपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई जनपद में चोरी, लूट, छिनैती और अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे पुलिस अभियान के तहत की गई। पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन गौरव बंशवाल तथा अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम को यह सफलता मिली। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जलालीपुरा रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है। तत्परता दिखाते हुए टीम ने घेराबंदी कर मंगलवार को आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार युवक की पहचान आकाश चौधरी पुत्र स्वर्गीय लालचंद चौधरी, निवासी के-16/76 नक्खी घाट, नवापुरा चुंगी, जैतपुरा वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि 26 सितंबर 2025 को पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। काफी प्रयासों के बाद आरोपी को पकड़ा गया। थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और माफी की गुहार लगाई। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) व 87 के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रशांत शिवहरे, उपनिरीक्षक कमल सिंह, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह तथा महिला कांस्टेबल बिंदु वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।









