वाराणसी । जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्र के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत दुर्गा चरण बालिका इंटर कॉलेज सोनारपुरा में सोमवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वन स्टॉप केंद्र की प्रबंधक रश्मि दुबे ने विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005 एवं दहेज उन्मूलन विषय पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबरों 1098, 181, 1930, 102, 108, 1076, 112, 1090, 101 आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और पूर्व पेंशन योजना जैसे शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक रश्मि दुबे और महिला कल्याण विभाग की चंचला सिंह (पैरा मेडिकल स्टाफ) भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को कानूनी अधिकारों, सुरक्षा उपायों तथा सरकारी सहायता योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाना है।









