वाराणसी, 2 अक्टूबर 2025 । विश्व हिन्दू महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर भगवानपुर स्थित संगठन की अध्यक्ष मातृ शक्ति श्रीमती सीमा यादव के निवास पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा, सांस्कृतिक संरक्षण तथा महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली मातृ शक्ति को नियुक्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी श्री वीरेंद्र कुमार मालू, गौ रक्षा प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष श्री मिथुन चंद्र डे (दादा) तथा जिला अध्यक्ष गौरक्षा प्रकोष्ठ श्री रतन सोनी उपस्थित रहे। तीनों अतिथियों ने विश्व हिन्दू महिला प्रकोष्ठ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका सर्वोपरि है और संगठन द्वारा महिलाओं को नेतृत्व देने का कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने उपस्थित मातृ शक्ति को समाज में सक्रिय भूमिका निभाने तथा सेवा भाव, संस्कार व राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा देने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मातृ शक्ति श्रीमती शकुंतला देवी, मीडिया प्रभारी श्रीमती भारती सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा, श्रीमती रजनी देसाई, श्रीमती अपर्णा डे, श्रीमती चंद्रकला, जिला महामंत्री श्रीमती लख्खी, संध्या जी, सोनी शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता एवं समाजसेविकाएँ मौजूद रहीं। समारोह के समापन पर संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सीमा यादव ने सभी अतिथियों और मातृ शक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकोष्ठ का प्रमुख उद्देश्य समाज में महिला जागरूकता, संस्कार, सेवा, संस्कृति एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अभियान महिलाओं के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को नई दिशा देगा।









