वाराणसी। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए काशी के प्रसिद्ध समाजसेवी संदीप यादव के नेतृत्व में उनकी टीम ने मंगलवार को राजघाट स्थित सिद्ध पीठ श्री यमुनेश्वर आश्रम (आरामठ) परिसर में पौधारोपण किया। तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों पौधे लगाए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वांचल श्री महंत वैभव गिरी महाराज रहे। उन्होंने अपने कर-कमलों से पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की और समाजसेवी संदीप यादव को आशीर्वाद देते हुए उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की।मौके पर समाजसेवी संदीप यादव ने बताया कि “आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा एवं स्वच्छ वातावरण देना हमारा कर्तव्य है। पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है और हमारी टीम हर माह सामाजिक हित के कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य करती है। हमारा मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।”इस दौरान वरिष्ठ हिंदू नेता अशोक सिंह, विनोद यादव बबल, राजकुमार विश्वकर्मा, विक्रम, विवेक शर्मा, रितेश, नितिन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।









