वाराणसी। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत आज बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र सभागार में “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बरेका के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार द्वारा स्वागत उद्बोधन से हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. विश्वंभर नाथ मिश्रा, प्रोफेसर, आईआईटी (बीएचयू) के आगमन के उपरांत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया।मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम और उद्देश्यों पर एक विस्तृत पावर पॉइंट प्रस्तुति दी, जिसमें ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा जैसे मूल्यों को संगठनात्मक संस्कृति में समाहित करने पर बल दिया गया। इसके बाद बरेका की सांस्कृतिक टीम द्वारा “सीमित आवश्यकताएं, अनंत इच्छाएं” शीर्षक पर प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों और सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर प्रभावशाली संदेश दिया।सप्ताह के दौरान आयोजित निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन और क्विज प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि डॉ. विश्वंभर नाथ मिश्रा ने कहा कि सतर्कता केवल विभागीय दायित्व नहीं, बल्कि यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक व्यक्ति अपने कार्य में ईमानदारी और पारदर्शिता अपनाता है, तभी संगठन और राष्ट्र सशक्त बनता है।प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बरेका सदैव निष्ठा, पारदर्शिता और टीमवर्क के सिद्धांतों पर अग्रसर रहा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और आत्मानुशासन की भावना से कार्य करें।कार्यक्रम के अंत में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सतर्कता के प्रति निरंतर जागरूकता बनाए रखने का आह्वान किया।









