वाराणसी। शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण श्रद्धा, भक्ति और सम्मान के भावों से गूंज उठा, जब एस.पी. श्रीवास्तव वेलफेयर ट्रस्ट एवं इंडिया न्यूज बुलेटिन के
प्रथम स्थापना दिवस का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय एस.पी. श्रीवास्तव के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई, जिसके साथ ही श्रद्धांजलि और सम्मान का वातावरण निर्मित हुआ।भगवान शूलटंकेश्वर महादेव के पूजन-अर्चन के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ। पंडित राजेंद्र गिरी के सन्मार्ग निर्देशन में संपन्न पूजन में आयोजकों व उपस्थित अतिथियों ने भाग लिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं इंडिया न्यूज बुलेटिन के प्रबंध निदेशक देवेंद्र श्रीवास्तव ने परंपरागत श्रद्धा के साथ बाबा शूलटंकेश्वर महादेव का दुग्ध व गंगाजल से स्नान कराया, तत्पश्चात उनके श्रृंगार और आरती की गई।इस अवसर पर देवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ आयोजन नहीं, बल्कि सेवा, श्रद्धा और समाज के प्रति जिम्मेदारी के भाव को आगे बढ़ाना है। स्वर्गीय एस.पी. श्रीवास्तव जी की प्रेरणाएं
हमें सदैव मानवता और पत्रकारिता दोनों के रास्ते पर सजग रखती हैं।”पूजन-अर्चन के उपरांत बाबा के आशीर्वाद से अतिथि सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें समाजसेवियों, पत्रकारों और गणमान्य जनों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की और इसे समाजहित की दिशा में प्रेरक बताया।कार्यक्रम के दौरान शहर के वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिनमें डॉ. कैलाश सिंह विकास, आनंद कुमार सिंह अन्ना, अवधेश सिंह, ऋषिदेव उपाध्याय, मोहम्मद दाऊद, डीडी सिंह, मनीष श्रीवास्तव, विक्रम कुमार, विनय श्रीवास्तव, गणेश चंद्र बेलवाल, आशीर्वाद सिंह, अरविंद राय, तेजस कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।









