वाराणसी । उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को वाराणसी के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आंदोलन के दूसरे चरण के रूप में हुआ यह धरना प्रशासनिक व्यवस्था में व्याप्त अव्यवस्थाओं और कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर दिया गया।धरने का नेतृत्व संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सुधीर चंद्र वर्मा ने किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से लंबित मांगों को लेकर कर्मचारी बार-बार ज्ञापन और संवाद के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में कार्यरत लिपिकीय कर्मचारियों की भूमिका शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ है, फिर भी उन्हें पदोन्नति, वेतनवृद्धि, स्थानांतरण नीति और सेवा नियमावली के मामलों में उपेक्षित किया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान मौजूद पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक सुर में आवाज़ बुलंद करते हुए कहा कि यदि सरकार ने कर्मचारियों की वाजिब मांगों को शीघ्र नहीं माना, तो संगठन आंदोलन को राज्यव्यापी रूप देगा। वक्ताओं का कहना था कि कर्मचारियों को न तो समय से पदोन्नति मिल रही है और न ही समान कार्य के लिए समान वेतन का लाभ। इसके अलावा, कई जिलों में कार्यालयीन स्टाफ की भारी कमी के कारण कामकाज प्रभावित है।धरने में जनपदीय सचिव अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष रबीना रावत, ऑडिटर सुनील गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुभाष सिंह, मंडलीय अध्यक्ष सुबोध कुमार श्रीवास्तव, मंडलीय सचिव महर्षि राज, मंडलीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कुमार शुक्ला, पूर्व प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल ल्यूक, प्रांतीय उपाध्यक्ष कुन्दन सिन्हा, पूर्व मंडलीय सचिव अनंत किशोर, जनपद अध्यक्ष रितेश कुमार यादव सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।धरने के दौरान नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर को कर्मचारियों की आवाज़ से गुंजायमान कर दिया। मांग पत्र में पदोन्नति नियमावली में संशोधन, शिक्षण संस्थानों में समान कार्य हेतु समान वेतन, रिक्त पदों पर तैनाती, सेवा नियमावली में पारदर्शिता और एकरूपता सहित कई बिंदुओं को शामिल किया गया था।दोपहर बाद संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपा और शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई। निरीक्षक ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए कहा कि वह कर्मचारियों की समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगे।धरने के अंत में अध्यक्ष सुधीर चंद्र वर्मा ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संगठन की एकता ही इसकी शक्ति है। उन्होंने बताया कि आगामी 12 नवंबर को डायट सारनाथ में होने वाले प्रदेशव्यापी धरने के लिए सभी सदस्य पूरी तत्परता के साथ जुट जाएं।धरना कार्यक्रम देर शाम राष्ट्रगान के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।









