वाराणसी, दिनांक 29 अक्टूबर 2025। महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती कुसुम सिंह पटेल जी के नेतृत्व में आज गुलाब बाग, सिगरा स्थित कार्यालय पर महिला कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना चौबे रही तथा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्रीमती मीना चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी शक्ति ही आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को जो वैश्विक सम्मान दिलवाया है, वह अद्वितीय है। आज छठ और दीपावली पर्व पर भारत में बने दीये, सूप और अन्य उत्पादों ने अरबों का व्यापार बढ़ाया है। हमें स्वदेशी को अपनाकर अपने व्यापार को और अधिक सशक्त बनाना चाहिए।” महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि “यदि नारी शक्ति ठान ले, तो हर घर से विदेशी वस्तुएँ बाहर हो जाएँगी और भारत आत्मनिर्भर बनकर विश्व की प्रथम आर्थिक शक्ति बनेगा।” कार्यक्रम का संचालन नेहा कक्कड़ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती प्रज्ञा पांडे ने प्रस्तुत किया। क्षेत्रीय मंत्री पूजा दीक्षित, पूजा पांडे, संध्या तिवारी, उषा सिंह, आत्मा विश्वेश्वर, साधना पांडे, सीमा वर्मा, रेखा सोनी, बबीता चौरसिया, सीमा यादव, मंजू मिश्रा, सुनंदा, आरती राय, अमृता श्रीवास्तव, दीपशिखा, राधा देवी, सुमन, ऊषा परिहार एवं गौरी यादव और मीडिया प्रभारी अनीशा शाही की उपस्थिति रही।









