हिसार। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को हिसार में आयोजित धन्यवाद रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल की स्मृति में एक करोड़ रुपये की लागत से “भजनलाल प्रवेश द्वार” का निर्माण कराया जाएगा, जो उनके योगदान और सेवा भाव की याद दिलाएगा। सीएम सैनी ने कहा कि भजनलाल जी हरियाणा की राजनीति के वह अध्याय थे जिन्होंने जनसेवा को अपनी पहचान बनाया। उनके नाम से बनने वाला यह प्रवेश द्वार प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में सम्मान का प्रतीक बनेगा। रैली स्थल पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। जगह-जगह भाजपा के झंडे और पोस्टर लगे थे। मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचते ही “जय सैनी” और “हरियाणा नंबर वन” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।इस दौरान मंच पर मौजूद कुलदीप बिश्नोई ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए मुस्कुराकर कहा—“अब तो बापू और बेटा दोनों बेरोजगार हो गए।” उनके इस चुटीले बयान पर मंच और पंडाल में ठहाके गूंज उठे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार हर वर्ग के विकास और जनता की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे राज्य के विकास में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें।









