वाराणसी। रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी राजातालाब शांतनु कुमार सिसिरवार, खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव, प्रबंधक अजय कुमार सिंह और प्रधानाचार्य विपिन चंद्र राय ने विजेता खिलाड़ियों सहित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कुल 19 प्रकार के खेल आयोजित किए गए, जिसमें दूसरे दिन 1794 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 172 विजेताओं की घोषणा हुई, लेकिन हर प्रतिभागी की लगन और खेल भावना ने आयोजकों और दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चिन-अप और योग जैसी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बालक, बालिका और युवा वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कबड्डी में अंडर-11 बालक वर्ग में प्रतापपुर, बालिका वर्ग में भिमचंडी ने बाजी मारी, 11-14 वर्ष वर्ग में बालक वर्ग कचनार, बालिका वर्ग काशीपुर विजेता रहे,14-18 वर्ष में हरदत्तपुर व बेनीपुर, 18-40 वर्ष में कृष्णदत्तपुर और 40 वर्ष से अधिक वर्ग में कचनार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो में पयागपुर, बसंतपुर, भवानीपुर और कचनार ने शानदार प्रदर्शन किया। वॉलीबॉल में पयागपुर, कचनार और जक्खिनी की टीमों ने जीत दर्ज की, जबकि बैडमिंटन में भवानीपुर, जक्खिनी और हरदत्तपुर ने अव्वल स्थान पाया।चिन-अप प्रतियोगिता में बेनीपुर, बसंतपुर और भवानीपुर ने श्रेष्ठता दिखाई। योग में सुइचक न्यायपंचायत के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका मन जीता। कार्यक्रम के आयोजन और सफल संचालन में घनश्याम चोटीवाला, चंद्रमणि पांडेय, सुरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, विवेक कुमार, मनीष कुमार सिंह और राजदेव सहित सभी नोडल संकुल खेल अनुदेशकों ने अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का समापन न केवल विजेताओं के उत्साह को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि सभी प्रतिभागियों की खेल भावना और टीम वर्क ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। यह प्रतियोगिता ग्रामीण अंचल में खेलों के प्रति जागरूकता और नई प्रतिभाओं के विकास का प्रतीक बनकर उभरी।









