वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के आजाद पार्क के समीप शनिवार की पूर्वाह्न उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब बिजली विभाग के ठेकेदार के साथ पहुंचे विभागीय कर्मचारी मकानों में लगे पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने लगे। देखते ही देखते आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए और कर्मचारियों का घेराव करते हुए विरोध शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि विभाग के कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के जबरन मीटर बदलने लगे, जिससे लोग आक्रोशित हो गए। विरोध के दौरान कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के बीच कहासुनी हुई जो देखते-देखते धक्का-मुक्की में बदल गई। विवाद की सूचना मिलते ही जैतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर भीड़ को शांत कराया। इस दौरान बिजली विभाग के एसडीओ भानू प्रताप कुशवाहा और जेई विनोद कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।बताया गया कि जिन कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की की गई, उनमें हसीन अहमद और शशि कुमार शामिल हैं। दोनों ने इस मामले में जैतपुरा थाने पहुंचकर एक लिखित तहरीर दी है। दूसरी ओर क्षेत्रीय लोगों में हाजी रुस्तम अली, अब्दुल अजीज और मो. यासीन का कहना है कि विभागीय टीम बिना पूर्व सूचना के जबरन मीटर बदल रही थी। इसी के विरोध में लोग एकजुट होकर खड़े हुए।इस संबंध में जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि “आजाद पार्क के पास स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विभागीय कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी हुई थी। बिजली विभाग द्वारा इस मामले में लिखित शिकायत दी गई है, जिस पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।”









