वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री जगदंबिका पाल शनिवार शाम अपने दो दिवसीय वाराणसी प्रवास पर पहुंचे। वे उत्तर प्रदेश संसदीय समिति के अध्यक्ष तथा जे.पी.सी. वक्फ बोर्ड के सदस्य के रूप में जनपद वाराणसी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए हैं। जानकारी के अनुसार, श्री पाल शनिवार शाम 4 बजे सिद्धार्थनगर से कार संख्या UP-32-NK7700 द्वारा रवाना हुए और शाम 8 बजे वाराणसी पहुंचे। उनके ठहराव की व्यवस्था भम्हरिया, छोटालालपुर पाण्डेयपुर स्थित श्री विनोद कुमार सिंह (कूलू सिंह) के नये आवास पर की गई है। रात में वे वाराणसी के सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। अगले दिन रविवार, 26 अक्टूबर की सुबह 7 बजे श्री पाल सर्किट हाउस से रवाना होकर सुबह 7:10 बजे बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे, जहाँ वे विधिवत पूजन-अर्चन करेंगे। पूजा के उपरांत सुबह 9 बजे वे वाराणसी से प्रस्थान कर सिद्धार्थनगर वाया आजमगढ़ लौटेंगे।कार्यक्रम प्रभारी जय बक्स ने बताया कि माननीय सांसद जी को Y श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और सुरक्षा व प्रोटोकॉल की आवश्यक तैयारियों के लिए आयुक्त वाराणसी, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, एवं मुख्य पुजारी बाबा विश्वनाथ मंदिर को सूचित कर दिया गया है। इस दौरान प्रशासन को आवश्यक सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।









