गाजीपुर/जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कपिलमुनि उमर वैश्य और अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में महापर्व डाला छठ की तैयारियों के मद्देनजर नगर पालिका ने तालाब का सुंदरीकरण कराया। तालाब के आसपास की सजावट और रौशनी की व्यवस्था इसे दुल्हन की तरह आकर्षक बनाती है। तालाब तक जाने वाले रास्तों को इंटरलॉकिंग के माध्यम से चौड़ा कर लोगों के लिए आसान बना दिया गया। इस सुविधा का विशेष ध्यान महिलाओं की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखकर किया गया।चेयरमैन और अधिकारियों के निर्देशन में पालिका के सभी वार्डों में विकास कार्य किए गए। नालियों, खड़ंजा, शुद्ध पेयजल और रौशनी की व्यापक व्यवस्था के लिए सभी बिजली खंभों पर सोडियम लाइट लगवाई गई। चेयरमैन कपिलमुनि उमर वैश्य ने कहा कि “अच्छा और सच्चा जनप्रतिनिधि वही होता है, जो दूसरों की समस्याओं को अपनी समझकर समाधान कराए।” अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि चेयरमैन साहब दिन-रात नगर की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए मेहनत करते हैं और सभी विकास कार्यों में सदस्यों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करवाते हैं।









