मऊ। आदिवासी कांग्रेस, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद्र के नेतृत्व में शुक्रवार को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट मऊ को सौंपा गया। यह ज्ञापन राज्यसभा सांसद माननीय बृजलाल द्वारा आदिवासी समाज के प्रति दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सांसद बृजलाल ने अपने बयान में कहा था कि “गोंड और खरवार जातियां केवल मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली के नवगढ़ क्षेत्र में पाई जाती हैं।” आदिवासी कांग्रेस ने इस बयान को समाज की भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए उसकी कड़ी निंदा की और महामहिम राष्ट्रपति से आवश्यक कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एडवोकेट वीरेंद्र कुमार प्रताप गोंड, प्रदेश सचिव अशोक कुमार गोंड, जिला अध्यक्ष विवेक कुमार गोंड, बृजेश कुमार गोंड, अरुण कुमार वर्मा, एडवोकेट मनीष कुमार गोंड, एडवोकेट केदारनाथ, राम प्रवेश, अमित कुमार, विप्लव चंद्र सहित मऊ जिले की आदिवासी कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।ज्ञापन के साथ ही जिलाधिकारी मऊ से भी अनुरोध किया गया कि गोंड और खरवार जातियों के जाति प्रमाण पत्र निर्गमन में हो रही कठिनाइयों को दूर करते हुए इसे सुगम और पारदर्शी प्रक्रिया से जारी करने के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम में आदिवासी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी आदिवासी समाज के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहेगी।










Thankyou