वाराणसी। भेलूपुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन शातिर आभूषण चोरों (दो युवक और एक युवती) को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषणों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल व अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. के निर्देशन तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी की टीम ने गुरुवार को यह कार्रवाई की।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आशीष उर्फ गोलू साहनी पुत्र मूसे निवासी सिकन्दरपुर चकिया, जनपद चंदौली, विपिन सेठ पुत्र स्व. लाल जी सेठ निवासी खोजवां थाना भेलूपुर तथा एक महिला अभियुक्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक लॉकेट, दो मंगलसूत्र, एक मांगटीका, दो चेन, कई अंगूठियां, झुमके, टॉप्स, नथिया, बाली, करधनी, बिछिया और कई जोड़ी पायलें बरामद की हैं। बरामद सभी जेवर पीली व सफेद धातु (सोना-चांदी) के बने हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ये सभी आभूषण अलग-अलग स्थानों से चोरी किए गए थे। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 305, 331(1), 317(2), 317(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक विकास कुमार मिश्रा (चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड), महिला उपनिरीक्षक रश्मि, कांस्टेबल सुमित शाही व सूरज भारती गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे।









