Follow us on

“हिन्दी को फूलों सा व्यवहार चाहिए, हिन्दी तुमको प्यार चाहिए” — हिन्दी साहित्य शिरोमणि गजानंद शर्मा, गाजीपुर में गूंजा काव्य रस, साहित्यकारों को मिला “गाजीपुर दर्पण सम्मान”

फूलों सा व्यवहार

Share this post:

गाजीपुर। नगसर हाल्ट रेलवे स्टेशन के समीप स्थित जगजीवन राम इंटर कॉलेज में मंगलवार को साहित्य और सृजन का अद्भुत संगम देखने को मिला। काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा संचालित अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद के तत्वावधान में आयोजित “गाजीपुर काव्य संगम एवं गाजीपुर दर्पण सम्मान समारोह” में देशभर के रचनाकारों ने अपने सशक्त काव्य पाठ से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक कवि इन्द्रजीत तिवारी ‘निर्भीक’ थे, जबकि संचालन कवि कुमार प्रवीण ने किया। समारोह में मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह मुख्य अतिथि, ‘खण्ड महाकाल’ के रचयिता कवि कामेश्वर द्विवेदी, कवि दिनेश शर्मा, औषधि पंडित रंग बहादुर सिंह, तथा बावन ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रवादी हिन्दू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता के संरक्षण में एवं साहित्य चेतना समाज के संस्थापक कवि अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गाजीपुर के प्रख्यात साहित्यकार स्व. डॉ. विवेकी राय, स्व. चन्द्रमा शर्मा ‘रसेश’ तथा स्व. कवि चन्द्रदेव शर्मा ‘निशेष’ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया गया। इसी क्रम में स्व. कवि चन्द्रदेव शर्मा ‘निशेष’ के सुपुत्र गजानंद शर्मा को उनके उल्लेखनीय साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक योगदान हेतु “हिन्दी साहित्य शिरोमणि डाक्ट्रेट (मानद समकक्ष)” सम्मान से विभूषित किया गया।सम्मान ग्रहण करते हुए गजानंद शर्मा ने भावुक होकर कहा — > “हिन्दी को फूलों सा व्यवहार चाहिए, हिन्दी तुमको प्यार चाहिए। मेरे पिता और पूर्वजों ने हिन्दी और मानवता की सेवा के लिए जीवन अर्पित किया, हम सबका कर्तव्य है कि हम भी उन्हीं के पदचिह्नों पर चलकर मानवहित के लिए कार्य करें।”मुख्य अतिथि सूर्य कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में जैविक खेती, स्वदेशी उत्पादों और “विश्वगुरु भारत” की पुनः प्रतिष्ठा पर बल दिया। कार्यक्रम में कवि अमरनाथ तिवारी ‘अमर’, कामेश्वर द्विवेदी, औषधि पंडित रंग बहादुर सिंह, डॉ. विजय नारायण तिवारी, सत्यवान फौजी, कुमार प्रवीण, योगेश कुमार पांडेय, मनोज यादव ‘बेफिक्र गाजीपुरी’, दामोदर दबंग, तथा इन्द्रजीत तिवारी ‘निर्भीक’ सहित अनेक रचनाकारों ने अपनी कविताओं से सभागार को गूंजा दिया।गाजीपुर दर्पण सम्मान से राजेश्वर तिवारी, फणिंदर राय, गायक शिवांश तिवारी ‘हर्ष’, रघुनाथ प्रसाद जायसवाल, त्रिलोकीनाथ जायसवाल, प्रकाश कुमार राय, कालिका तिवारी, राम मनोज तिवारी, अजीत सिंह सहित अनेकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के स्वागत में पशुपतिनाथ पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय ‘धन्नू बाबा’ एवं कुंजबिहारी राय रहे, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विजय नारायण तिवारी, राजेश्वर तिवारी एवं रामगोपाल तिवारी ‘लड्डू’ ने संयुक्त रूप से किया।

और आगे पढ़े indianewsbulletin24x7

लेखक के बारे में

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x