जमानियां। बीआरसी प्रांगण में बुधवार को आयोजित 72वीं न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जमानियां क्षेत्र के कुल 153 परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं—खो-खो, लंबी दौड़ एवं ट्रैक इवेंट्स में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया।50 मीटर दौड़ (बालक) में रंजीत कुमार (पीसी हरपुर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, 50 मीटर दौड़ (बालिका) में अंशिका (भुसावल चक) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।वहीं 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में रामयश (सीएस देवरिया) ने लाजवाब स्पीड के दम पर दो स्वर्ण पदक जीतकर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार एवं विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की आत्मविश्वास वृद्धि और सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल, सुरेंद्रनाथ सिंह, अरविंद कुमार सिंह, संजय कुमार तिवारी, मिथिलेश सिंह, मनीष सिंह, रेनू सिंह, तृप्ति यादव, ज्योति यादव, संस्कृति सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने किया।









