वाराणसी । 3 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 11वीं बटालियन द्वारा वाराणसी में इंटर बटालियन योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन कमांडेंट अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के विशेष मार्गदर्शन में डिप्टी कमांडेंट राम भवन यादव ने किया। प्रतियोगिता में एनडीआरएफ के विभिन्न बटालियनों के जवानों ने भाग लिया और योग के विभिन्न आसनों तथा तकनीकों का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में 11 एनडीआरएफ में तैनात डॉक्टर विदुषी ने योग के दैनिक अभ्यास की महत्ता पर प्रकाश डाला और बताया कि योग से व्यक्तियों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। प्रतियोगिता में योग के न्यायाधीश के रूप में कार्य करने वाले तेजतर्रार योग प्रशिक्षक मनीष कुमार पाण्डेय को बटालियन की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।यह प्रतियोगिता एनडीआरएफ जवानों में योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, जिससे वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। इस तरह के आयोजन एनडीआरएफ की टीम की फिटनेस और मानसिक सुदृढ़ता को बढ़ावा देते हैं, जो उनके कार्यक्षेत्र में अत्यंत आवश्यक है।इस प्रकार, 11वीं एनडीआरएफ वाराणसी में शुभारंभित इंटर बटालियन योग प्रतियोगिता ने योग के महत्व को पुनः स्थापित करते हुए जवानों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया।









