Follow us on

हाइवे पर अवैध वाहनों के खिलाफ गोमती ज़ोन पुलिस की सख्ती, 114 डम्पर चालान, 8 सीज़

Share this post:

वाराणसी, 13 नवम्बर।पिछले दिनों हाइवे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर गोमती ज़ोन पुलिस ने हाइवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन वैभव बांगर के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर यह अभियान संचालित किया गया। इस दौरान ढाबों के पास तथा अन्य स्थानों पर बिना अनुमति खड़े भारी वाहनों की गहन जांच की गई।अभियान में कुल 114 डम्पर वाहनों का चालान किया गया, 8 डम्पर सीज़ किए गए और एक ढाबा संचालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हुआ। पुलिस टीमों ने चालकों को चेतावनी दी कि भविष्य में अवैध पार्किंग या लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गोमती ज़ोन पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। हाईवे पर गश्त और निगरानी बढ़ाई जा रही है ताकि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा में सहयोग दें।

लेखक के बारे में

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x