वाराणसी।रेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में आज विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम मुख्य सामग्री प्रबंधक (सामान्य) के अंतर्गत उप मुख्य सामग्री प्रबंधक (सामान्य) एवं उप मुख्य सामग्री प्रबंधक (आयात-विद्युत) के कार्यालयों और कारखाना परिसर में आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य परिसर को स्वच्छ, व्यवस्थित और पर्यावरण अनुकूल बनाना था।स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत कार्यालयों में गहन सफाई अभियान चलाते हुए पुराने रिकॉर्ड्स का सुव्यवस्थित प्रबंधन, अनुपयोगी वस्तुओं का निस्तारण, स्थान प्रबंधन तथा कार्यालयों का सौंदर्यीकरण किया गया। स्क्रैप सामग्री का प्रभावी निस्तारण भी इस दौरान प्राथमिकता में रहा। अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ इस अभियान में भागीदारी की। इसी क्रम में स्वच्छता अभियान 2025 के तहत आज प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में एक Intensive Cleanliness Drive आयोजित की गई।इस दौरान परिसर में सफाई के साथ-साथ कचरा निस्तारण और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया। पश्चिमी उपनगर क्षेत्र में सड़क सफाई, कचरा संग्रहण और अन्य स्वच्छता गतिविधियों को भी अंजाम दिया गया। अभियान का उद्देश्य न केवल कार्यस्थल को स्वच्छ रखना था, बल्कि कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी रहा। बरेका प्रशासन स्वच्छता को लेकर समाज में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, ताकि हर नागरिक स्वच्छ भारत मिशन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके।
और आगे पढ़े indianewsbulletin24x7
भाई-बहन के स्नेहिल बंधन और विश्वास की डोर को दृढ़ करने वाले पावन पर्व भैया दूज की सभी को हार्दिक बधाई!
यमुना मैया की कृपा से हर बहन का जीवन सुख, सौभाग्य और समृद्धि से आलोकित हो और हर भाई का जीवन साहस, सफलता और उज्ज्वल भविष्य के प्रकाश से जगमगाता रहे, यही प्रार्थना है। pic.twitter.com/7idHdgUfnM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 23, 2025









