Follow us on

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें,  01 – नवम्बर – शनिवार

Share this post:

 

1 छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस आज: PM मोदी देंगे नए विधानसभा भवन की सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास।

2 NSA डोभाल बोले- तानाशाही से देश कमजोर होते हैं, लोकतंत्रों के पतन की वजह गलत शासन; बांग्लादेश-श्रीलंका और नेपाल खराब गवर्नेंस के उदाहरण।

3  जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश आतंकी हमलों से सुरक्षित रहा है’, आतंकवाद पर अजीत डोभाल का बड़ा दावा।

4  कर्नल सोफिया बोलीं- ऑपरेशन सिंदूर भारत की मल्टी-डोमेन वॉरफेयर क्षमता, कहा- युद्ध रणनीति में अब युवाओं की भूमिका भी अहम; फेक न्यूज़ से रहें सतर्क।

5  नई ऊंचाई पर पहुंचा भारत-US का रक्षा सहयोग, मलेशिया में 10 साल के रक्षा फ्रेमवर्क पर समझौता, अपने US समकक्ष से मिले राजनाथ।

 6  फास्टैग KYV अब और आसान होगी, सिर्फ नंबर प्लेट की फ्रंट फोटो अपलोड करनी होगी; नई गाइडलाइन में व्हीकल के साइड फोटो की जरूरत खत्म।

 7 मोहम्मद अजहरुद्दीन रेवंत रेड्डी सरकार में मंत्री बने, हैदराबाद में शपथ ली; भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की, कहा- यह आचार संहिता का उल्लंघन

8 भाजपा का दावा- केजरीवाल ने चंडीगढ़ में भी ‘शीशमहल’ बनवाया, AAP सांसद बोले- वे पंजाब आते रहते हैं, रहते तो दिल्ली में ही हैं।

9  राजस्थान एटीएस ने जोधपुर, बाड़मेर और करौली समेत कई जिलों में छापामारी कर पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया। मौके से मोबाइल और आतंकी साहित्य जब्त हुआ। आरोपियों से जयपुर एटीएस मुख्यालय में पूछताछ जारी है, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।

10  छठ के बाद घर से परदेस लौटने की मारामारी, नवंबर तक कई ट्रेनें फुल, नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट।

11  पद्यश्री प्रख्यात साहित्यकार प्रो.रामदरश मिश्र का निधन, 101 साल की उम्र में दिल्ली में ली अंतिम सांस।

12 भारत-चीन सीमा पर भारी बर्फबारी, सिक्किम में रेड अलर्ट; कई राज्यों में तूफान मोंथा का कहर।

13  भारत दूसरा टी-20 मैच 4 विकेट से हारा, ऑस्ट्रेलिया ने 126 रन का टारगेट 13.2 ओवर में चेज किया; काम न आई अभिषेक शर्मा की पारी।

 

लेखक के बारे में

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x