वाराणसी। जिले में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत सारनाथ पुलिस ने महाराष्ट्र से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शिवानंद सिसौदिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई रविवार को की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेंद्र प्रसाद जायसवार उर्फ सोती, धनौती देवी और संगीता उपेन्द्र नाथ जायसवार निवासी गोरखपुर, हाल-पता गंगापुर, नासिक, महाराष्ट्र के रूप में हुई है।पुलिस ने इनके कब्जे से तीन एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, तीन आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, दो चेकबुक, पांच मोबाइल फोन, एक फर्जी मुहर, दस पासबुक, एक चेक तथा मोहरयुक्त लेटरपैड बरामद किया है।सहायक पुलिस आयुक्त साइबर विदूष सक्सेना ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे लोगों को लालच देकर उनसे पैसे लेते थे और एक साल में तीन गुना लौटाने का झांसा देते थे। इस धोखाधड़ी से उन्होंने करोड़ों रुपये हड़प लिए थे।तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 419, 420, 467, 468, 471, 409, 504, 506 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष शिवानंद सिसौदिया, उपनिरीक्षक अमरजीत कुमार, म0उ0नि0 उमा जादौन, हे0का0 दिवाकर वत्स, हे0का0 अरविन्द यादव, का0 सौरभ तिवारी और का0 रोहित तिवारी शामिल रहे।









