वाराणसी । वाराणसीशहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मंगलवार को विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में सनातन धर्म इंटर कॉलेज से भव्य एकता यात्रा निकाली गई। यात्रा गोदौलिया, चौक, मैदागिन और दारानगर होते हुए डीएवी डिग्री कॉलेज परिसर में संपन्न हुई, जहां सभा का आयोजन हुआ।सभास्थल पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने गृह मंत्री रहते हुए देश की एकता को मजबूत करने का कार्य किया और वे भारत की एकता के महानायक हैं। विधायक डॉ. तिवारी ने कहा कि आज़ादी के समय जब भारत को विभाजित करने की साजिशें रची जा रही थीं, तब सरदार पटेल ने उसे एक सूत्र में बांधा। उनके ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न को आज मोदी और योगी सरकार साकार कर रही है।एकता यात्रा में स्कूली बच्चों और कार्यकर्ताओं ने तिरंगे झंडों के साथ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘एकता का संदेश–पटेल का विश्वास’ जैसे नारे लगाए। रास्तेभर चौक, गोदौलिया, मैदागिन आदि स्थानों पर व्यापार मंडलों और स्थानीय संगठनों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।यात्रा और सभा में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, डॉ. अजीत सिंह, अशोक जाटव, साधना वेदांती, आत्मा विशेश्वर, नीरज जायसवाल, दिलीप साहनी, राजीव सिंह, तारकेश्वर गुप्ता, बबलू सेठ, डॉ. पवन शुक्ला समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर उपाध्यक्ष डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने किया।









