जमानियां। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 7 स्थित मोहल्ला मल्लाह बस्ती में गुरुवार को तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मोहल्ले की सफाई व्यवस्था सामान्य पाई गई। इस पर तहसीलदार ने नगर पालिका अधिकारियों को और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।तहसीलदार वर्मा ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की गुणवत्ता की जांच की और कार्य स्थल व गलियों का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही पालिका कर्मियों को निर्देश दिया कि समय-समय पर क्लोरीन व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमणजनित बीमारियों की रोकथाम हो सके।उन्होंने कहा कि इस निरीक्षण का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना, संक्रमण फैलाव पर रोक लगाना और वार्ड में स्वच्छ वातावरण बनाए रखना है। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि नगर के हर कोने में समान रूप से सफाई हो और कोई जगह उपेक्षित न रहे इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी तथा सफाईकर्मियों को उनके दायित्वों के प्रति जवाबदेह बनाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी और राजस्व विभाग के कर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर विजय शंकर राय सहित संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित थे।









