Follow us on

सपाइयों का निकला हुजूम तो पुलिस संग विवाद: दालमंडी प्रकरण को लेकर नारेबाजी, प्रदर्शन और धरना

Share this post:

वाराणसी। दालमंडी रोड चौड़ीकरण और ध्वस्तीकरण कार्रवाई को लेकर सोमवार को सियासी पारा चढ़ गया। चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह के वाराणसी स्थित टैगोर टाउन आवास पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। दालमंडी में तोड़फोड़ रोकने की रणनीति बनाते हुए सपाइयों ने धरना और नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई। पुलिस ने सपा सांसद और नेताओं को घर से निकलने से रोकने की कोशिश की, लेकिन सपा नेताओं ने इसका विरोध करते हुए सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया। करीब ढाई घंटे तक धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी का दौर चलता रहा।स्थिति बिगड़ते देख एडीएम सिटी, एडीसीपी नीतू व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और सपा नेताओं को समझाने का प्रयास किया। प्रशासन की पहल पर आखिरकार सपा नेताओं ने धरना समाप्त किया। इधर शाम चार बजे थाना चेतगंज के पास सपा नेताओं, प्रभावित व्यापारियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई गई, जिसमें दालमंडी रोड चौड़ीकरण पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। उधर, दालमंडी में पीडब्ल्यूडी की ध्वस्तीकरण कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार से सोमवार तक 13 दुकानों को खाली कराते हुए मकान तोड़ने का कार्य तेज कर दिया गया। सुरक्षा कारणों से बाजार का बिजली कनेक्शन काट दिया गया और आम जनता की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने सोमवार सुबह 11.30 बजे दालमंडी जाकर व्यापारियों से मिलने की घोषणा की थी, जिसके चलते उनके आवास के बाहर एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात रहा। एसीपी कैंट और इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा खुद मौके पर मौजूद रहे, ताकि सपा नेताओं को आगे बढ़ने से रोका जा सके।

लेखक के बारे में

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x