वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, बुलानाला में शनिवार को महाविद्यालय का 52वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हरे कृष्ण ज्वेलर्स के अधिष्ठाता संतोष कुमार अग्रवाल, महाविद्यालय के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल, सहायक मंत्री रूबी शाह तथा प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह मंचासीन रहीं।समारोह का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने अंगवस्त्र व माल्यार्पण के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा स्वागत-उद्बोधन में कहा कि वर्ष 1973 में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु स्थापित यह संस्थान आज भी उसी निष्ठा के साथ समाज में अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज निरंतर ऐसी पीढ़ी तैयार कर रहा है जो अपने कौशल और दृढ़ निष्ठा से देश के विकास में योगदान दे रही है।मुख्य अतिथि रविंद्र जायसवाल ने महाविद्यालय परिवार को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज ने स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में यह संस्थान विश्वविद्यालय का रूप ग्रहण करेगा और छात्राओं के सर्वांगीण विकास में मार्गदर्शक बनेगा।विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अजीत कुमार शुक्ला ने कहा कि महाविद्यालय को प्रथम महिला स्वायत्तशासी कॉलेज का गौरव प्राप्त है। यहां की छात्राएं अपने संस्कार और शिक्षा से वैश्विक स्तर पर पहचान बना रही हैं। विशिष्ट अतिथि संतोष अग्रवाल ने कहा कि यह दिन उन दूरदर्शी व्यक्तित्वों को स्मरण करने का अवसर है, जिनके निर्णयों का परिणाम आज यह सफल संस्थान है।अध्यक्ष दीपक अग्रवाल और प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल ने भी सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। डॉ. मधु अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राएं शिक्षा, खेल, एनसीसी और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। प्रांगण में छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टॉल में विविध कलात्मक वस्तुएं और आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए गए।मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आभा सक्सेना ने किया और अंत में सहायक मंत्री रूबी शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में प्रबंध तंत्र के सदस्यगण, प्राध्यापक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ से हुआ।









