Follow us on

शहीदों के सम्मान में झुके सिर, गूंजा संकल्प – पुलिस स्मृति दिवस पर कमिश्नरेट वाराणसी में श्रद्धासुमन अर्पित

Share this post:

वाराणसी। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन वाराणसी में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की गौरवशाली परंपरा त्याग, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से ओत-प्रोत रही है। जनसेवा के उच्च आदर्शों को आत्मसात करते हुए कर्तव्यपालन में प्राण न्योछावर करने वाले हमारे शहीद पुलिसकर्मी सदा अमर रहेंगे। उनका अदम्य साहस और देशभक्ति हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी। इस अवसर पर मा० कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर, मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’, मा० मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल, महापौर वाराणसी श्री अशोक कुमार तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव शुक्ला, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय श्री शिवहरी मीणा सहित न्यायिक और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि पुलिस का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण और जोखिमपूर्ण है। नागरिकों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के दौरान अनेक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हर वर्ष अपने प्राणों की आहुति देते हैं। उनका यह बलिदान राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च समर्पण का प्रतीक है। विदित हो कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पर गश्त कर रही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी पर चीनी सैनिकों ने घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में 10 वीर जवान शहीद हुए और 7 घायल हुए थे। मातृभूमि की रक्षा में दिए गए इन सर्वोच्च बलिदानों की स्मृति में ही प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की स्मृति को नमन किया और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। सभी ने यह संकल्प दोहराया कि पुलिस बल सदैव नागरिकों की सुरक्षा, शांति व्यवस्था तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करता रहेगा।

लेखक के बारे में

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x