वाराणसी — वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) सभागार में शुक्रवार को कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती और कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में राज किशोर सिंह (अध्यक्ष), फराज खान (महामंत्री), सुरेंद्र तिवारी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), राज बहादुर (उपाध्यक्ष), रक्षित रघुवंशी (कोषाध्यक्ष), पूनम रावत (संयुक्त मंत्री), सिकंदर (संगठन मंत्री) और राजेंद्र श्रीवास्तव (प्रचार मंत्री) शामिल रहे। कार्यक्रम में अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, महामंत्री सुशील कुमार उपाध्याय सहित मनोनीत सदस्य, कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने सभी नवचयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संघ की मजबूती और कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है। समारोह के दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने एकजुटता व समर्पण के साथ कार्यों की सफलता हेतु संकल्प लिया।









