वाराणसी। विकास प्राधिकरण वाराणसी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने गुरुवार को नवागत उपाध्यक्ष पूर्ण वोरा का बुके भेंट कर औपचारिक स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर महामंत्री सुशील उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमण्डल ने उपाध्यक्ष से प्राधिकरण एवं कर्मचारियों के हित में सकारात्मक निर्णय लिए जाने की अपेक्षा जताई।कर्मचारी प्रतिनिधियों ने कहा कि नवागत उपाध्यक्ष से आशा है कि कर्मचारियों की प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसी क्रम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ की बैठक 31 अक्टूबर 2025 को संघ भवन में आयोजित की जाएगी, जिसमें कर्मचारी समस्याओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।
Post Views: 20









