वाराणसी। उदय प्रताप इंटर कॉलेज में शनिवार को विज्ञान एवं भूगोल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह के निर्देशन में आयोजित इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने कुल 50 आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें उनके नवाचार और वैज्ञानिक सोच की झलक दिखी।प्रदर्शनी का उद्घाटन ख्यातिलब्ध हृदय रोग विशेषज्ञ एवं कॉलेज के पूर्व छात्र डॉ. विवेक राज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने छात्रों के सभी मॉडलों का सूक्ष्म अवलोकन किया और उनकी कार्यप्रणाली को समझते हुए छात्रों के साथ संवाद भी किया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपने मॉडल की विशेषताओं और उपयोगिता से अवगत कराया।मुख्य अतिथि ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सृजनात्मकता को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को भी ऐसे प्रेरक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सराहना दी।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम भेंट करते हुए स्वागत किया। वहीं उप प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सिंह और अंबिका सिंह ने भी उनका अभिनंदन किया।कार्यक्रम में सपना सिंह, प्रीति सिंह, गिरीश कुमार सिंह, डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह, सारनाथ सिंह, अजय कुमार राव, सुनील कुमार, डॉ. अश्विनी कुमार और संजीव कुमार सिंह सहित अनेक शिक्षकगण एवं छात्रगण उपस्थित रहे।









