वाराणसी, 29 अक्तूबर। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) को उसका नया उपाध्यक्ष मिल गया है। 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्री पूर्ण बोरा ने मंगलवार को उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण श्री एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिजनौर में बतौर मुख्य विकास अधिकारी कार्यरत रहे श्री बोरा को वाराणसी में नया दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने मण्डलायुक्त से औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया और वाराणसी विकास प्राधिकरण के 51वें उपाध्यक्ष के रूप में कामकाज शुरू किया। पदभार ग्रहण के उपरांत श्री बोरा ने प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और विकास कार्यों में पारदर्शिता एवं दक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया। श्री पूर्ण बोरा का जन्म 1 मई 1989 को असम में हुआ। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है। 2018 में आईएएस बनने के बाद प्रशिक्षण उपरांत उन्होंने 7 अगस्त 2020 को जनपद कुशीनगर में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में प्रशासनिक सेवाओं का आरंभ किया। तत्पश्चात, 28 जून 2022 को उन्हें मुख्य विकास अधिकारी, बिजनौर के पद पर तैनात किया गया, जहाँ अपने कार्यकाल में उन्होंने कई विकास परियोजनाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित कीं। बिजनौर में अपने कार्यकाल के दौरान श्री बोरा ने ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, बुनियादी ढाँचे के सुदृढ़ीकरण और जनसुनवाई व्यवस्था को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया। उनकी कार्यशैली को जनहित के प्रति सजग, त्वरित निर्णय क्षमता और टीम भावना के लिए सराहा गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में श्री बोरा से शहर के आधारभूत विकास, शहरी नियोजन, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और गंगा तट क्षेत्र के सौंदर्यीकरण में नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।









