वाराणसी। सिगरा पुलिस ने शनिवार की देर रात लहरतारा रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान जहरखुरानी कर चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। ये वही अपराधी हैं जिन्होंने प्रयागराज की एक महिला को केमिकल सुंघाकर उसका सामान चुरा लिया था। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, चोरी के जेवर और घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आसिफ पुत्र जमीर निवासी ग्राम रेहरा थाना हिमपुर दीपा, जनपद बिजनौर तथा मोहम्मद जीशान पुत्र हनीफ निवासी ग्राम हरी सिंह का भोगला थाना रायपुर, जनपद बिजनौर के रूप में हुई है। सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्रा की टीम ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 21 अक्टूबर 2025 को मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन से एक महिला और पुरुष को अपने ऑटो में बैठाकर केमिकल सुंघाया और उनका बैग व जेवरात चुरा लिए थे। पकड़े जाने के डर से आसिफ ने पुलिस पर फायर भी किया था।बरामदगी में शामिल सामग्री में एक सोने की मंगलसूत्र,“ॐ” लिखा छोटा सोने का लॉकेट,छह सोने की गुरिया,तीन चांदी की बिछिया,एक चांदी की करधनी,दो साड़ियां (लाल और नीली),एक बेडशीट,एक तमंचा 315 बोर था। पकड़े गए अपराधियों में जीशान पर आजमगढ़ में चार और सिगरा थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं, जबकि आसिफ पर बिजनौर में नौ तथा सिगरा थाने में दो मुकदमे पहले से चल रहे हैं। दोनों पेशेवर अपराधी हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ भा.दं.वि. की धारा 123, 318(4), 303(2), 317(2) बीएनएस व धारा 109(1) तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, निरीक्षक क्राइम विवेक कुमार, उपनिरीक्षक कुमार गौरव सिंह (चौकी प्रभारी रोडवेज), उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार बंधु, हेड कांस्टेबल जीतेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नीरज मौर्या, मृत्युंजय सिंह, चिन्ताहरण, जटाशंकर एवं धनंजय कुमार। सिगरा पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से जहरखुरानी कर चोरी करने वाले गिरोह पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।









