वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। इस ऐतिहासिक दौरे में वह काशी को तीन नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे। यह जानकारी पीएमओ से शनिवार को जिला प्रशासन को प्राप्त कार्यक्रम में दी गई है। कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम करीब 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे। यहां से वह सेना के हेलीकॉप्टर से बरेका स्थित हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।बरेका पहुंचकर अल्प विश्राम करने के बाद शाम लगभग 7:30 बजे पीएम मोदी बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचकर बनारस से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान फिरोजपुर–दिल्ली और लखनऊ–सहारनपुर रूट पर संचालित होने वाली दो अन्य वंदेभारत ट्रेनों का वर्चुअल शुभारंभ भी करेंगे। इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार के भी वाराणसी आने की संभावना है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास करेंगे और अगले दिन 8 नवंबर की सुबह बिहार के लिए प्रस्थान करेंगे।प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था, स्वागत कार्यक्रम और यातायात प्रबंधन को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। शहर में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल है और काशीवासियों को प्रधानमंत्री की इस विशेष सौगात का बेसब्री से इंतजार है।









